आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल से होने जा रहा है। यह मुकाबला इस लिए खास है की डेविड वॉर्नर जिस टीम के लिए काफी सालों तक खेले आज उसके खिलाफ कप्तानी करते हुए खेलेंगे। वही इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडी वार्नर ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऊपर डेविड वार्नर के साथ अन्याय करते हुए उन्हें जबरदस्ती टीम से बाहर निकलवाने के प्रयास करने के आरोप लगाए है। यह उन्होंने 2018 में स्मिथ और वार्नर के द्वारा बॉल टेम्परिंग करने के विवाद के बाद की घटना का बारे में बताया हैं।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी और डेविड वॉर्नर की उपकप्तान के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 2018 में बॉल को स्विंग कराने के लिए इन दोनो खिलाड़ियों ने गेंद के साथ छेड़ छाड़ की थी। इसके बाद डेविड वॉर्नर के साथ हुई घटनाओं का उनकी पत्नी ने अब खुलासा किया है।
कैंडी वार्नर ने बताया की जब वह साउथ अफ्रीका के होटल से निकले तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उनका बिल्कुल भी समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा की “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का कोई भी अधिकारी डेविड की सहायता के लिए नही था। डेविड का टीम से सफाया करने का विचार बनाया जा रहा था।”
इसके बाद कैंडी वार्नर ने बताया की इसपर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों की प्रतिक्रिया डेविड के प्रति कैसी थी। उन्होंने कहा की “तुम्हे अपनी गलतियों का खमियाजा खुद भुगतना होगा। आपकी सेवा के लिए धन्यवाद और हम पूरा प्रयास करेंगे की आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फिर से ना खेले। हम सारी गलती का ठीकरा आप पर फोड़ना चाहते है।” कैंडी ने बताया की उन्होंने इसके बाद ऐसा ही किया।
