साउथ अफ्रीका के चल रही साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में कल प्रिटोरिया कैपिटल और जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स की टीम के बीच एक बहुत इस रोमांचक मुकाबले में जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने अंतिम गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दोनो टीमों के बहुत से खिलाडिय़ों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
लेकिन फील्डिंग में एक ऐसा कैच जिसने सभी को हैरान कर दिया फैंस के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना। दिल्ली कैपिटल फ्रेंचाइजी की टीम प्रिटोरिया कैपिटल के खिलाड़ी विल जैक्स ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स के खिलाड़ी गेराल्ड कोइटजी को आउट करने के लिए यह शानदार कैच पकड़ा।
जेएसके की टीम के पारी के अंतिम ओवर में गेराल्ड ने अपनी पारी की पहली गेंद को ही बाउंड्री पार करने के लिए शानदार शॉट जड़ दिया। शॉट की ऊंचाई थोड़ी कम थी लेकिन तेज गति से गेंद बाउंड्री पार जा रही थी। इतने में ही प्रिटोरिया कैपिटल के खिलाड़ी विल जैक्स ने बाउंड्री के पास दौड़ते हुए एक हाथ से कैच लपका और अपनी टीम को विकेट दिलाया।
Stunning one handed catch from Will Jacks 🤯pic.twitter.com/e8K7bAZFeq
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) January 18, 2023
वही अगर मैच की बात करे तो जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स की टीम 169 रनो का लक्ष्य दिया था। जेएसएक के लिए लेज डू पॉली ने नाबाद 75 रनो की पारी खेली। इसके अलावा हेंड्रिक्स ने 45 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 27 रन बनाए। वही इसके जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल की टीम 20 ओवर में 162 रनो पर ऑल आउट हो गई।