जब आईपीएल की सभी टीमों के पास बीसीसीआई का यह आदेश पहुंचा कि 15 नवंबर से पहले आप अपने-अपने खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दो तब कई टीमों ने धीरे-धीरे अपने कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को रिलीज़ करना शुरू कर दिया।
इसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल थे पर सबसे ज्यादा हैरानी फैन्स को जिस खिलाड़ी के रिलीज किए जाने से हुई वह थे केन विलियमसन। हैदराबाद के इस पूर्व कप्तान के रिलीज होने के बाद फैन्स के मन में यह आशंका थी कि क्या वे अगले आईपीएल में दिखेंगे।
इसका जवाब हार्दिक पांड्या ने दिया है जो भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और अभी न्यूजीलैंड के ही दौरे पर हैं। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि “क्या विलियमसन पर अगले ऑक्शन में बोली लगेगी और कोई टीम उन्हें खरीदेगी”।
हार्दिक पांड्या ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि “उनके लिए, क्योंकि वो एक दोस्त हैं, हाँ, बाकि सब ठीक है। आईपीएल-आईपीएल है, पर अभी मैं भारत के लिए खेल रहा हूं”। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या से यह भी पूछा गया कि क्या उनकी टीम गुजरात टाइटन्स ऑक्शन में विलियमसन पर बोली लगाएगी”।
इस पर हार्दिक पांड्या कहते हैं कि “पता नहीं, अभी इस बारे में सोचने के लिए काफी वक़्त है”। अफवाहों की माने तो कई सारे फैन्स का मानना है कि इस बार गुजरात टाइटन्स की टीम के विलियमसन को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करती नजर आ सकती है।
दूसरी और इस वक़्त हार्दिक पांड्या एक कप्तान के रूप में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय टीम पांड्या के नेतृत्व में 18 से 22 नवंबर तक 3 टी20 मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। उसके बाद शिखर धवन के नेतृत्व में 3 एकदिवसीय मैच 25 से 30 नवंबर तक दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।
