क्रिकेट खबर

विराट कोहली के सलाह की मदद से सिराज ने जो रुट को शून्य पर भेजा पवेलियन, फैन्स ने कहा “आज कोहली का दिन है”

विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में आज भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की टीम के 2 विकेट मात्र पहले 2 ओवर में जॉनी बेयरस्टो और जो रुट के रूप में गिर चुके थे।

इन दोनों ही बल्लेबाजों का शिकार मोहम्मद सिराज ने किया और दोनों ही बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन जाना पड़ा। जो रुट के विकेट में एक खास बात यह थी कि उससे ठीक पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के बीच में कुछ गुफ्तगू हुई थी और संभवतः उन्होंने रुट के विरुद्ध उसी समय कोई योजना बनाई।

जिसके बाद जो रुट को रोहित शर्मा की कैच की बदौलत मोहम्मद सिराज ने चलता किया। कोहली और सिराज की इस शानदार प्लानिंग की सफलता के बाद फैन्स काफी रोमांचित हैं और चूंकि यह इस सीरीज का निर्णायक मैच है तो फैन्स का इतना रोमांचित होना लाजमी भी है।

इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 60 रनों की पारी खेली जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने उनका शिकार कर लिया। रविंद्र जडेजा ने एक बेहतरीन कैच लपक कर बटलर को पवेलियन भेजने में पांड्या की मदद की। इंग्लैंड की टीम इस वक़्त अपने 7 विकेट खो कर 201 रन बना पाई है 38 ओवरों में।

देखना होगा कि भारतीय टीम को आज इंग्लैंड कितने रनों का लक्ष्य देती है। दूसरी ओर विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि आज वह अपने बल्ले से एक शतक निकाल पाने में कामयाब होंगे। इस मैच के बाद कोहली कई सीरीजों में टीम से बाहर रहने वाले हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top