आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिद्धिमान साहा ने आईपीएल के बाद बड़ा फैसला लेते हुए अपनी रणजी टीम बंगाल को छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था। इस दौरान उनके और बंगाल की टीम के बीच काफी विवाद होने की खबरे भी सामने आ रही थी।
रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद खेला था लेकिन इसके बाद बीसीसीआई द्वारा उन्हें आगे और मौका नहीं दिया जा सकता। हालांकि उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अब बंगाल से अलग होने के बाद रिद्धिमान साहा रणजी के लिए अन्य टीम में शामिल हो सकते है। कुछ सूत्र यह बता रहे है की रिद्धिमान साहा त्रिपुरा की टीम में शामिल हो सकते है। वह त्रिपुरा की टीम में खिलाड़ी के साथ साथ एक मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते है। वह इस मामले में त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से बात कर रहे लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
ऐसे में यह देखने लायक होगा की रिद्धिमान साहा का क्रिकेट में आगे का सफर कैसा रहेगा। साहा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए। वहीं दूसरी और उन्होंने 22 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 6423 रन बनाए। उनके नाम 13 शतक और 38 अर्धशतक हैं।
