गुजरात टाइटनस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम के बीच इस सीजन का 51वा मुकाबला अभी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी मैदान में खेला जा रहा है। ये मुकाबला काफी ज्यादा खास है क्यूंकि इस मुकाबले में दोनों ही टीमो की कप्तानी पांड्या भाई कर रहे है। के एल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुनाल पांड्या लखनऊ की टीम की कप्तानी कर रहे है।
लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है लेकिन गुजरात की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत प्रदान की है। ऋद्धिमान साहा ने इस मुकाबले में एक बार और अच्छी शुरुआत प्रदान की है जहाँ उन्होंने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी चालु कर दी थी। पॉवरप्ले का फायदा उठाते हुए उन्होंने काफी सारे शॉट खेले है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने इस मुकाबले में आते ही काफी बड़े-बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए थे। इस मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने मात्र 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस अर्धशतक में उन्होंने मैदान के हर कोने में ही शॉट खेले थे। उनके साथ शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 142 रनों की साझेदारी की है जिसने बड़े स्कोर की निभ रखी है।
ऋद्धिमान साहा ने इस मुकाबले में 43 गेंदों को खेलकर 81 रन बना दिए है जहाँ उनकी पारी में कुक 10 चौके और 4 छक्के शामिल है। वो इस सीजन गुजरात टाइटनस के तरफ से ओपन करते हुए कमाल के फॉर्म में नज़र आये है जहाँ उन्होंने लगातार हर मुकाबले में ही अच्छी बल्लेबाज़ी की है जिस कारण गुजरात की बल्लेबाज़ी को काफी ज्यादा मदद मिली है।
