भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम में एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है और इस बदलाव के तहत आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा यशस्वी जयसवाल को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलने जा रहा है।
दरअसल टीम के स्टैंडबाई प्लेयर में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ 3 और 4 जून को शादी करने वाले हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ को इस बात की सूचना दी और कहा की वह 5 जून के बाद टीम में शामिल हो जाएंगे। लेकिन द्रविड़ ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया और उनके विकल्प चुनने की बात कही।
अब यशस्वी जयसवाल उनके स्थान पर भारतीय टीम के साथ लंदन जाएंगे। विराट कोहली समेत बहुत से खिलाड़ी पहले ही लंदन के लिए रवाना हो चुके है तो वही कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन आज रवाना होंगे।
वही बात करे जयसवाल की तो वह इस आईपीएल सीजन शानदार फॉर्म में रहे और लगातार अपनी टीम को काफी मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए। वही इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी में धूम मचा चूके है जहां आईपीएल से पहले ही 5 मुकाबलों में उन्होंने 404 रन बनाए थे।
