आज इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज इंडियन प्रीमियर लीग का 1000वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने धमाल मचाते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है।
यशस्वी जयसवाल ने अपने कप्तान संजू सैमसन के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को अकेले दम पर आतिशी पारी खेल सही साबित कर दिया। यशस्वी जयसवाल ने आज के इस मुकाबले में 62 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 124 रन बना डाले।
यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक हैं और यह बड़े ही खास दिन आया। उनको दूसरे छोर से ज्यादा साथ आज नही मिला जहां कोई भी बल्लेबाज 20 रनो का आंकड़ा भी नही छू पाया। लेकिन जयसवाल ने अकेले अपने कंधो पर टीम का भार लिया और अद्भुत पारी का नजारा दिया।
वही आपको बता दे की यशस्वी जयसवाल आईपीएल में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज है जिन्होंने सिर्फ 21 वर्ष की आयु में यह बड़ा कारनामा कर दिखाया। उससे पहले मनीष पांडे, ऋषभ पंत और देवदत पड़ीकाल ने यह कारनामा 19 और 20 वर्ष की आयु में कर दिखाया था। ऐसे में यह देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
That Maiden IPL Century feeling
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
A TON in 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣th IPL Match 🙌🏻@ybj_19 departs after 124 off just 62 deliveries 👏🏻👏🏻#IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/rV3X7AUSfc
