आईपीएल के 15वे सीजन के समाप्त हुए अब लगभग एक महीने होगए है। इस सीजन हमने काफी युवाओ को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा और टीमे लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका भी दे रही थी। इस सीजन 2 नई टीमो के आने के कारण युवा खिलाड़ियों को भी अच्छा मौका मिला।
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स भी काफी अच्छा प्रदर्शन की थी और पहले सीजन के बाद इस सीजन मे फाइनल मे पहुँच पाए थे। उन्होंने इस सीजन एक टीम की तरह खेला जहाँ हर खिलाड़ी तगड़ा प्रदर्शन कर रहा था। उन्ही तगड़े प्रदर्शन करने वालो मे यशस्वी जायसवाल भी थे।
उन्होंने इस सीजन ओपन करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और बटलर के साथ मिलकर काफी अच्छा स्टार्ट दिया। वो एक ऑल राउंडर भी है क्यूंकि वो लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते है। उन्होंने इस सीजन मे भी 1 गेंद डाली थी मगर लिस्ट ए क्रिकेट मे भी वो गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आते है और उनके नाम 33 के औसत से 7 विकेट भी है।
इसी चीज को लेकर उन्होंने खुद बयान दिया है और कहा कि उन्हें एक ऑल राउंडर बनना है। उन्होंने कहा कि वो युजवेंद्र चहल से टिप्स भी ले रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि चहल बोल रहे थे कि वो एक अच्छे ऑल राउंडर है मगर जायसवाल ने कहा कि उन्हें बेस्ट बनना है दोनो ही डिपार्टमेंट में।
