भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शनादर प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज की टीम पर 162 रनो की बढ़त ले ली। भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहें यशस्वी जयसवाल ने अपने बल्ले से शतक जड़ते हुए सभी को अपना दीवाना बना लिया।
यशस्वी जयसवाल इस समय 350 गेंदे खेलते हुए 143 रनो पर नाबाद खेल रहे है। उन्होंने अभी तक अपनी इस पारी में 14 चौके जड़े है। जयसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने वाले 10वे भारतीय खिलाड़ी बन चुके है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।।
वही कप्तान रोहित शर्मा ने भी कल के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 103 रनो की पारी खेली। कप्तान ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे गिल का बल्ला ज्यादा चल नहीं सका और वह 6 रन बनाकर ही आउट हो गए।
लेकिन फिर जयसवाल ने कोहली संग मिलकर दिन के अंत तक 50 रन से अधिक की साझेदारी की। वही जयसवाल के प्रदर्शन को देख फैंस काफी खुश हुए क्योंकि वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। जयसवाल ने अपनी इस पारी का श्रेय अपने माता पिता को दिया।