सभी टीमो की तरह 23 तारीख को हुए नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार और एक तगड़ी स्क्वाड का निर्माण करने का प्रयास किया जहाँ उन्होंने 1-2 बड़े खिलाडियों को अपने स्क्वाड में शामिल किय वही उन्होंने इस बार कुछ युवा खिलाडियों पर भी दाब लगाया है।
उनके इस लिस्ट में युवा स्टार शेख रशीद का भी नाम था जिसे टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है और उनके लिए ये काफी बड़ी बात है जहाँ वो इसके बाद काफी ज्यादा खुश हुए थे और उन्होंने मात्र 18 साल की ही उम्र में काफी फैन बना लिए है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
वही अभी उन्होंने चेन्नई के साथ जुड़ने पर बयान दिया है जहाँ उन्होंने कहा की वो चेन्नई के द्वारा चुने जाने से काफी ज्यादा खुश है क्यूंकि उनका ये सपना था की वो महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर पाए। इसी के साथ उन्होंने कहा की धोनी मैच से पहले कमाल का गेम प्लान बनाते है और मैच में उनकी कप्तानी कमाल की होती है और वो उनसे यही सब सीखना चाहते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेख रशीद भारत के अंडर 19 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे जिसने 2022 में कप जीता था और उन्होंने उस विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी वही इसी के साथ उन्होंने 4 मुकाबलों में 50 की औसत के साथ 201 रन भी बनाए थे।
वो आँध्रप्रदेश से आते है और उन्होंने इस साल श्य्य्द मुश्ताक अली ट्राफी में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 37 रन बनाए थे वही इसी के साथ उन्होंने 3 मुकाबलों में 56 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने आंध्रप्रदेश प्रीमियर लीग में भी अभी कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने वहा भी सुर्खिया बटोरी थी।
