साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए आज काफी बड़ा दिन है जहाँ उनके नए शुरू होने जा रहे साउथ अफ्रीका की लीग का आज नीलामी का दिन है जिसमे कई सारे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है और 6 की 6 टीमे एक तगड़ी स्क्वाड का निर्माण करना चाहेंगी ताकि वो पहले सीजन मे अच्छा प्रदर्शन कर पाए।
इस लीग की 6 की 6 टीमो को आईपीएल के टीम मालिको ने खरीदा है और इसी कारण इस मे आईपीएल के भी प्रभाव है। एक टीम कुल 17 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है जिसमे आपके 7 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है। टीमो ने नीलामी से पहले कुछ कुछ खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में भी चुन लिया था।
अभी तक लगभग नीलामी का काम खत्म हो गया है और सभी ने लगभग एक तगड़ी टीम का निर्माण कर लिया है वही अभी भी कुछ न कुछ नए खिलाड़ियों की टीम को जरूत है। अभी तक काफी पैसे खर्च भी हो चुके है और इस बार युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने सबको चौकते हुए सबसे महँगे खिलाड़ी बन गए है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में शानदार तबरतोड़ पारी खेली थी जिसके बाद वो सभी की नज़रों में आ गए थे। आज उनके पीछे 6 में से 4 टीमे भागी थी और इसी कारण उनके ऊपर काफी ऊँची बोली लगी थी। उनके तबरतोड़ बल्लेबाजी के लिए सभी ने पैसे लगाए है ताकि मिडल आर्डर में वो तेज़ खेल पाए।
बोली कि शुरुआत एमआई केप टाउन ने की थी जिसके बाद पर्ल रॉयल ने भी बोली लगाई वही ईस्टर्न केप और सुपर किंग्स ने भी इनपर बोली लागई लेकिन अंत में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बाज़ी मारते हुए 9.2 मिलियन अफ्रीकन मुद्रा में खरीद लिया जो भारतीय रुपए में 4.15 करोड़ बनते है।
Close but no cigar 😢
— MI Cape Town (@MICapeTown) September 19, 2022
Good luck, Tristan Stubbs! #OneFamily #MICapeTown #SA20Auction @SA20_League pic.twitter.com/vMfjfrBdMa