भारत मे क्रिकेट को को लेकर अलग ही दीवानगी है जहाँ यहाँ सारे फैंस इस खेल के लिए पागल है और भारत मे ही ये खेल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। इसी कारण भारत की क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। दुनिया की सबसे अमीर और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग भी भारत की ही है जोकि है आईपीएल।
भारतीय टीम भी दुनिया की सबसे मजबूत टीमो मे से एक है और अब भारत के पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ी है कि टीम इस वक़्त दो जगह मैच खेल सकती है। अभी कुछ ऐसा ही हो रहा है और इंडिया की एक टीम आयरलैंड के दौरे पर है वही दूसरी टीम इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ अभी वो वार्म अप मैच खेल रहे है।
टीम इंडिया ने इन सालो मे काफी कुछ हासिल भी किया है और टीम के कई सारे कप्तान भी रहे है। महेंद्र सिंह धोनी को एक तरीके से सबसे सफल कप्तान माना जाता है क्यूंकि उन्होंने तीनो ट्रॉफी जीती है हालांकि अभी इस चीज को लेकर अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा मे तुलना होती है। विराट कोहकी 2016 से अभी कुछ महीनों तक ऑल फॉरमेट कप्तान थे।
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित को कप्तान बनाया गया है और हाल ही एक इंटरव्यू यूसुफ पठान ने बताया कि उनके हिसाब से कौन बेहतर कप्तान हैं। उनसे जब सवाल किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली मे कौन बेहतर कप्तान है तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि टी20 क्रिकेट मे रोहित एक बेहतर कप्तान है लेकिन अगर टेस्ट मैच की बात की जाए तो विराट कोहली ज्यादा अच्छे कप्तान है।