युवराज सिंह को हम सभी लोग पसंद करते ही और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी के दिल मे एक अलग ही जगह बनाई है और उनके नाम कई सारे कारनामे है जो अभी भी किसी के लिए कर पाना बहुत मुश्किल है। उनके 6 छक्के से लेकर उनके 2011 के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को कोई भी नही भूल सकता है।
वो 2011 के विश्वकप में मैन ऑफ दी सीरीज थे और उन्होंने उस वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी के साथ साथ लाजवाब गेंदबाज़ी भी की थी और वर्ल्ड कप के बाद हमे मालूम चला था कि कैंसर से ग्रसित होने के बाद भी इस तरीके से खेल रहे थे।
अब अब उन्हें क्रिकेट के मैदान ओर काफी मिस करते है मगर वो अब जल्द ही हमे क्रिकेट से वापिस जुड़ते हुए दिखेंगे लेकिन वो इस बार एक नए रोल में नज़र आएंगे। उनको न्यू यॉर्क स्ट्राइकर ने वक मेंटर के तौर पर टीम में शामिल किया है जो अब दाबी टी10 लीग में खेलते हुए नज़र आएगी।
उनके साथ एक और टीम ने इस लीग में भाग लिया है जिसके साथ ही ये लीग अब 8 टीमो की बन गयी है। युवराज सिंह ने 2019 में टी10 में हिस्सा लिया था और अब वो एक मेंटर के रूप में नज़र आएंगे। टीम ने मॉर्गन और कीरोन पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ियों को खरीदा भी और अब ये देखने वाली बात होगी कि युवराज के देख रेख में ये कैसा खेलते है।
टीम के मालिक सागर खन्ना ने बयान दिया कि वो इस लीग के लिए काफी उत्सुक है और कहा कि अब दाबी टी10 लीग काफी कमाल का है और वो इसको लेकर आगे सोच रहे है जहाँ वो नए नए खिलाड़ियों को अब टीम में जोड़ना चाह रहे ही ताकि वो एक।मजबूत से मजबूत टीम बना पाए।
