इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन अब अपने अंतिम चरण में है और अब होने वाले सभी मुकाबलो के नतीजे प्लेऑफ का निश्चय करेगें। वही आज के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्रमुख गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं। चहल आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेते ही आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके है।
चहल ने आईपीएल इतिहास में ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आज अपने 184 विकेट पूरे कर लिए। चहल ने यह कारनामा सिर्फ 143 मुकाबलों में किया है। वही ड्वेन ब्रावो के नाम 161 मुकाबलों में 183 विकेट हैं।
इस सूची में ब्रावो के बाद पीयूष चावला, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन है जिनके नाम क्रमश: 174, 172 और 171 विकेट हैं। ऐसे में यह देखने लायक होगा की पीछले सीजन के पर्पल कैप विनर चहल इस सीजन बाकी बचे मुकाबलों में और कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाते है।