युजवेंद्र चहल, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया की टीम में उनकी कितनी महत्त्वता है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में चहल ने इंग्लैंड के बड़े बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर दिया।
युजवेंद्र चहल ने आज मुकाबले में 10 ओवर में सिर्फ 47 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके और टीम की स्थिति मैच मजबूत बनाए रखीं। युजवेंद्र चहल ने जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे बड़े और आक्रामक बल्लेबाजों को सेट न होने देते हुए पवेलियन रवाना कर दिया।
इस बेहतरीन गेंदबाजी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। युजवेंद्र चहल अब लॉर्ड्स के मैदान पर लिमिटेड ओवर मुकाबलों में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके है। चहल से पहले सर्वाधिक विकेट मोहिंदर अमरनाथ ने लिए थे जिन्होंने 1983 में 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
चहल के इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकते हुए 49 ओवर में 246 रनो पर ऑल आउट कर दिया। चहल के अलावा हार्दिक पांड्या ने और जसप्रीत बुमराह ने 2–2 तथा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटका। अब भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी कर लॉर्ड्स के मैदान को फतह करना होगा।
