भारतीय क्रिकेट टीम ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पहले मुकाबले के बारिश से रद्द हो जाने के बाद दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को शिखस्त दी है। इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनो से भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
बल्ले से सूर्यकुमार यादव तो वही गेंद से अन्य खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी भूमिका निभाई। लेकिन एक गेंदबाज जिसने अपनी गेंदबाजी से ना सिर्फ भारत के लिए विकेट लेकर मैच जीताया अपितु भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह अहसास कराया की उन्होंने टी 20 विश्वकप ने इस खिलाड़ी को नही खिलाकर कितनी बड़ी गलती की है।
हम बात कर रहे है युजवेंद्र चहल की जिन्होने आज के मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट झटके। चहल ने ग्लेन फिलिप्स और जेम्स नीशम को पवेलियन के लिए रवाना किया। ग्लेन फिलिप्स टी 20 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन चहल के सामने टिक नहीं पाए।
वही चहल की वापसी को देख फैंस खुश हुए तो दूसरी और बीसीसीआई को प्लेइंग 11 में मौका नही देने के लिए कोशा। वही अगले मुकाबलों में चहल का प्रदर्शन देखने लायक होगा।
Hard to believe Yuzvendra Chahal didn’t play a single game in the last 2 T20 world cups
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 20, 2022
युजवेंद्र चहल ने आज 2 विकेट लेकर कहीं ना कहीं कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के मुंह में तमाचा मारा है. #indvsnzt20 #T20WorldCup
— binu (@binu02476472) November 20, 2022
अब क्यों खिला रहे चहल को मत खिलाओ उसे अब न्यूजीलैंड घूमने दो वो टूरिस्ट वीजा पे है न
— Atul Kaurav07 (@AtulKaurav3) November 20, 2022
Yuzi Chahal. Will win you games. But Not needed in World Cups @yuzi_chahal #IndvsNZ
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) November 20, 2022
