आईपीएल 2022 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पिछले वर्ष की उपविजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आपस में खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जो की अपना पिछला मुकाबला हार चुकी थी इस मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की कमर तोड दी। आरसीबी के लिए इस मैच में लगभग सभी गेंदबाजों ने विकेट्स झटके और कोलकाता की टीम को सिर्फ 128 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया।
इस मैच के दौरान आरसीबी के लिए वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। साथ ही आकाश दीप ने 3 हर्षल पटेल ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया और कोलकाता के कोई भी बल्लेबाज को ज्यादा टिकने नहीं दिया। इस मैच में कोलकाता के लिए सर्वाधिक स्कोर आंद्रे रसैल का था जिन्होने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रयास किया किंतु 25 रन ही बना सके।
श्रीलंकन खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा जिन्होंने आरसीबी के लिए आरसीबी में सर्वाधिक विकेट लिए को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी द्वारा 10.75 करोड़ रुपए की एक बड़ी राशि देकर खरीदा था। हसरगा के लिए इतनी बड़ी राशि से एक बार के सभी थोड़ा हैरान हुए थे किंतु उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको साबित कर दिया की वह इसके योग्य थे।
वानिंदु हसरंगा की इस गेंदबाजी की क्रिकेट जगत में बहुत से लोगो ने तारीफ की। इसी क्रम में आरसीबी के पूर्व मुख्य स्पिन गेंदबाज रह चुके युजवेंद्र चहल जो की इस बार के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड का हिस्सा है ने भी ट्वीट करके तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया की “वानिंदु हसरंगा एक चैंपियन है।”
युजवेंद्र चहल जिनको आरसीबी की टीम ने फिर से अपनी स्क्वॉड में शामिल नही किया गया के द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
