आईपीएल

“उन्होंने मुझे 15वी मंज़िल से उल्टा लटका दिया था” युजवेंद्र चहल ने किया 2013 में उनके साथ हुए भयानक घटना का खुलासा; जानिए कौन था वह खिलाड़ी

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हाल ही में उनके साथ हुई एक पुरानी घटना का खुलासा किया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 में हुए संस्करण के दौरान मुंबई इंडियंस के कैंप में उनके साथ हुई एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा किया है जिसे सुनकर सम्पूर्ण क्रिकेट जगत हैरान है।

युजवेंद्र चहल जो की इस बार के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड का हिस्सा ने हाल ही में उनके रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर के बीच हुए एक वार्तालाप के दौरान बताया की किस प्रकार 2013 में मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने नशे में उनको 15वी मंजिल की बालकोनी से नीचे लटका दिया।

युजवेंद्र चहल ने इस घटना को बताने से पहले कहा की यह घटना उन्होंने आज तक किसी को नही बताई और आज वह इसका खुलासा करने जा रहे है। जो की सबको बड़ा ही हैरान करने वाला है।

युजवेंद्र चहल ने कहा की “2013 में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में था तो उस दौरान मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने जो की नशे में थे मैं उनका नाम तो नही बताऊंगा लेकिन उन्होंने फिर मुझको बहुत देर तक देखा और बुलाया। वह मुझे बाहर ले गए और बालकनी से उल्टा लटका दिया था। मैने मेरे हाथ ऊपर की तरफ बांध दिए थे और अगर मैं ऐसा नहीं करता तो शायद में 15वी मंजिल से बालकनी से नीचे गिर जाता।”

उसके बाद में चहल ने कहा की “वहा अचानक से सभी लोग आए और मुझे संभाला। मैं बिल्कुल घबरा सा गया था फिर मुझे पानी पिलाया गया। फिर मुझे महसूस हुआ की मुझे कितना सतर्क रहना चाहिए। अगर वहा थोड़ी सी भी गलती होती तो मैं 15वी मंजिल से नीचे गिर जाता।”

आपको बता दे की चहल के साथ ऐसी एक और घटना हो चुकी थी जब 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम में  एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रेंकलिन ने उन्हें रस्सियों से बांधकर उनके मुंह को बांध दिया था और उनका मुंह खोलना भूल गए थे अगले दिन सफाई कर्मचारी ने उनको आकार खोला था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top