भारतीय स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने हाल ही मे आरसीबी टीम के रिलीज हुए पोडकास्ट मे 2011 के आइपीएल मे उनके और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए एक मजाकिया घटना का जिक्र किया।
चहल एक मजाकिया किस्म के खिलाडी है। वह देश विदेश के सभी खिलाडियो के साथ आनन्द से रहते है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टीव रहते है।
2011 मे वह और एंड्रयू साइमंड्स दोनो ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे। वही पर दोनो की अच्छी दोस्ती हुई थी। पोडकास्ट मे चहल ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया की किस प्रकार 2011 मे चैम्पियंस लीग जीतने के बाद किस प्रकार एंड्रयू साइमंड्स और जैम्स फ्रेंकलिन ने उनके साथ मजाक किया था।
युजवेंद्र चहल ने कहा, “2011 मे जब हमारी टीम मुंबई इंडियन्स चैम्पियंस लीग जीती थी तो जश्न के दौरान एंड्रयू साइमंड्स ने बहुत सारा फ्रूट ज्यूस पी लिया था। नशे मे उन्होंने मेरे हाथ बांध दिये थे और जैम्स फ्रेंकलिन ने मेरे पांव। मुझे इसको खोलने का टास्क दिया हुआ था।”
चहल नें आगे बताया की वह दोनों नशे मे ये भूल गये थे की उन्होने मेरे मुँह पर भी टेप लगा दी थी। वह रात भर वैसे हिं रहे और अगली सुबह जब एक सफाई वाला आया तो उसने मझे देखा और मुझ पर बंधी रस्सियों को खोला।
चहल 3 वर्षों तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उसके बाद आरसीबी टीम का हिस्सा बने थे। चहल 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे होने वाले आईपीएल ऑक्सन मे 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन का हिस्सा होंगे और बहुत सी टीमें उनको अपनी स्क्वॉड मे शामिल करना चाहेगी।
