वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख अब धीरे-धीरे करीब आते जा रही है जहां इस बार का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लेकर 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल के मैदान में खेला जाएगा। दोनो ही टीम इस मुकाबले के लिए काफी जोड़ो-शोरो से तैयारी कर रही है।
भारतीय टीम भी काफी समय से इंग्लैंड में है और इस फाइनल मुकाबले के लिए वो जमकर पसीना बहा रहे है। इस बार भारतीय टीम की पूरे तरीके से कोशिश होंगी की वो ऑस्ट्रेलिया को हरा कर काफी लंबे समय से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म कर पाए क्यूंकि भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में ही जीता था।
वजी इस मुकाबले में टीम अपने एक्स फॅक्टर खीलडी ऋषभ पंत के बिना ही होने वाली है क्यूंकि वो एक्सीडेंट के कारण अभी उपलब्ध नही है। उनकी अनुपस्थिति में के इएस भरत को कीपर के तौर पर मौका मिला है जो पहले बैक अप कीपर हुआ करते थे।
वही इस बार इस फाइनल मुक़ाबले के लिए ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है जहां काफी लोगो का मानना है कि टीम को ईशान किशन को ही मौका देना चाहिए। वो एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है जहां काफी एक्पर्ट के अनुसार वो भी ऋषभ पंत की तरह टेस्ट मुकाबलो में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज़ी कर सकते है।
इसी बीच युजवेंद्र चहल ने इसी मामले में एक बयान दिया है जहां उन्होंने अपने बयान में कहा कि पंत उपलब्ध नही है और हम उस बारे में कुछ नही कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी भारत को के एस भरत और ईशान किशन को बैक करना चाहिए क्योंकि वो भी अनुभवी खिलाड़ी है।हालांकि उन्होंने बोला कि ईशान किशन कुछ-कुछ ऋषभ पंत की तरह है और उनके बाद भी लंबे फ़ॉर्मेट में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।
