भारत और इंग्लैंड के बीच आज इस श्रृंखला और वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की लेकिन दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और आज निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने इंग्लैंड को 259 रनो पर ऑल आउट कर दिया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वही इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।
साथ ही भारतीय गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या का साथ युजवेंद्र चहल ने दिया जिन्होने 3 विकेट झटके। इसी दौरान अपनी गेंदबाजी के दौरान चहल ने कुछ ऐसा कार्य किया जिसमे विराट कोहली को भी सफलता नहीं मिली। चहल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज का बैट लेकर जो रूट की तरह हवा में खड़ा करने का प्रयास किया।
इसके बाद इस घटना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वही बात करे मैच की तो भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में भी परेशानी में नजर आई। भारत का टॉप ऑर्डर आज फ्लॉप रहा जहा शिखर धवन 1, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा 17–17 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बना अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में पंत और पांड्या को एक मजबूत साझेदारी करनी होगी ताकि भारत यह मुकाबला जीत सके।
Yuzvendra Chahal trying to stable the bat like Joe Root on the pitch. 😂 pic.twitter.com/zDF760GDRK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2022
