इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग जिसकी शुरुआत हुए अब करीब 14 साल हो गए है क्यूंकि इसका पहला सीजन 2008 में ही खेला गया था। इसके बाद इसका हर सीजन पहले से और भव्य होता चला गया।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन की विजेता थी वही डेक्कन चार्जर्स ने दूसरा सीजन जीता था लेकिन जैसे जैसे ये सीजन आगे बढ़ा वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा बढ़ता चला गया और उन्होंने 2010 और 2011 का आईपीएल भी जीता और वो लगभग हर बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते थे।
इसके बाद मुम्बई इंडियंस भी काफी मजबूत हो गयी और 2013 से लेकर उन्होंने हर एक साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती जो इन्हें इस लीग की सबसे सफल टीम बनाती है। उन्होंने 5 बार आईपीएल के ट्रॉफी को जीता है और उनके पीछे चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन्होंने 4 बार इस ट्रॉफी पर अपने हाथ जमाए है।
अब आईपीएल के विस्तार होने के साथ टीम मालिक भी अपना विस्तार कर रहे है जहाँ नए नए लीग में आईपीएल के टीम मालिक अपनी अपनी नई टीम ले रहे है। साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में 6 की 6 टीमे आईपीएल के टीम मालिकों की ही है। इन टीमों में मुम्बई इंडिंयन्स की भी एमआई केपटाउन और एमआई अमीरात शामिल है।
इसी कारण उन्होंने अब नए बदलाव किए है और उनका मानना है कि तीनो टीमो को देखने के लिए एक विशेष मैनेजमेंट होनी चाहिए। जिसके मद्देनजर ज़हीर खान को क्रिकेट डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड के रूप में नियुक्त किया है जो सभी खिलाड़ियों की विकास में मदद करेंगे। इसी के साथ नए नए खिलाड़ियों को ढूंढ कर उन्हें बड़े स्टेज के लिए तैयार करेंगे।
इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है और मुम्बई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने को अब ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस के पद पर नियुक्त किया गया है जिनका काम है कि पूरे विश्व भर में क्रिकेट के संचालन को देखना। इसमे सभी चीजें शामिल हो जाती है चाहे वो रणनीति हो या टीम का चुनाव।