हरारे में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे के इनोसेंट काइया ने एक शानदार शतक जड़ दिया है। आपको बता दें कि इनोसेंट काइया का यह बांग्लादेश के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच था।
इनोसेंट काइया ने मात्र 122 गेंदें खेली और 110 रन बनाए। उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस शतक के बाद उन्होंने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के स्टाइल में अपना शतक सेलेब्रेट किया जिस तरह केएल राहुल अपने दोनों कानों को बंद कर अपने शतक सेलेब्रेट करते देखे जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और 5 विकेट से यह मुकाबला जीत बैठे।
इस एकदिवसीय सीरीज में जिम्बाब्वे ने अब बांग्लादेश पर 1-0 की बढ़त बना ली है। इनोसेंट काइया के अलावा जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने भी एक शतकीय पारी इस मैच में खेली। उन्होंने मात्र 109 गेंदों में 135 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
देखना होगा कि अगले एकदिवसीय मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम किस तरह से वापसी कर पाती है। इनोसेंट काइया ने अपने इस प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि आने वाले समय में वह एक विशेष बल्लेबाज़ के रूप में सामने आने वाले हैं।