इस वर्ष अक्टूबर में होने वाले ओडीआई विश्वकप के क्वालीफायर में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जहां वेस्टइंडीज के बाद अब जिम्बाब्वे की टीम भी विश्वकप की रेस से बाहर हो गई है। स्कॉटलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे को आज 31 रनो से मात दी और इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे बाहर हो गई।
इस हार के साथ जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा जिन्होंने इस पूरे क्वालीफायर में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज जब टीम बाहर हो गई तो काफी हताश नजर आए। आज ना तो वह कोई विकेट ले पाए और सिर्फ 40 रन बना कर आउट हो गए।
सिकंदर रजा के अलावा रयान बर्ल ने भी जिम्बाब्वे की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। आज के मुकाबले में भी उन्होंने 84 रनो की पारी खेली लेकिन अन्य खिलाडियों का साथ नही मिला और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने 234 रनो का लक्ष्य डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की।
अब पाकिस्तान की टीम ने राहत की सांस ली है क्योंकि टी 20 विश्वकप में जिम्बाब्वे ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी और फैंस यह चाह रहे थे की ओडीआई विश्वकप में यह दोनो टीमें आमने सामने हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब श्रीलंका की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है और उनके साथ नीदरलैंड या स्कॉटलैंड में से कोई एक टीम भारत का टिकट हासिल कर सकती है।
