हरारे में खेले जा रहे जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के युवा ऑलराउंडर रयान बर्ल ने अद्भुत बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 34 रन बना डाले। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
14वें ओवर तक इस टीम का स्कोर केवल 76 ही था और 6 विकेट गिर चुके थे। 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे नासम अहमद को स्ट्राईक पर मौजूद रयान बर्ल ने 5 छक्के और 1 चौका दे मारा और उनकी ओवर में 34 रन बटोर लिए। जिसके बाद इस टीम का स्कोर 76 से सीधा 110 हो गया।
इस मैच में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज शुरू से ही संघर्ष करते हुए नजर आये और अंत में जिम्बाब्वे की टीम ने 10 रनों से इस मैच को जीत लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले के 2 मैचों में से दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं तथा यह एक निर्णायक मैच था जिसे जीत कर जिम्बाव्बे की टीम ने इस सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है।
अभी कुछ ही समय पहले की बात है जब इस बल्लेबाज़ ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्या उन्हें कोई स्पॉन्सर मिल सकता है जो उन्हें बेहतर जूते उपलब्ध करवा सके क्योंकि वो और उनके टीम के बाकी साथी हर सीरीज के बाद अपने जूतों को गोंद से चिपकाते-चिपकाते परेशान हो चुके हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अपने जूतों की तस्वीर भी पोस्ट की थी जो कि दयनीय स्तिथि में नजर आ रहे थे। तब जाकर पूमा ने इस टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए नए जूतों का प्रबंध किया था। आज इस खिलाड़ी की ऐसी पारी देख कर सारे क्रिकेट फैंस इनकी वाहवाही कर रहे हैं। आज की पारी में रयान बर्ल ने केवल 28 गेंदों में 54 रन बनाए।
Nasum Ahmed holds the record of 3rd most expensive over in T20is history. Ryan Burl smashed him for 6,6,6,6,4,6. pic.twitter.com/G7HDC3qetO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2022