टी 20 विश्वकप की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने जा रही है और उस से पहले अब बहुत सी टीमों अभ्यास सत्र के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आज के अभ्यास सत्र के मुकाबले में जब श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें आपस में भिड़ी तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही होगा।
टी 20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने 7 नही 8 नही बल्कि 11 अलग अलग गेंदबाजों से गेंदबाजी कराते हुए पूरे 20 ओवर डलवाए। और तो और इसके बावजूद भी श्रीलंका की टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को इस मुकाबले में हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले जिम्बाब्वे ने गेंदबाजी का फैसला चुना और एक के बाद एक पूरे 11 अलग अलग खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। चूंकि यह एक अभ्यास मैच था तो नियमो के अनुसार ऐसा किया जा सकता है। इन गेंदबाजों में से सिर्फ 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किए और श्रीलंका की टीम ने फिर भी 188 रन बना डाले।
इस 189 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई और श्रीलंका की टीम यह मुकाबला 33 रनो से जीत गई। लेकिन जिम्बाब्वे के द्वारा पूरे 11 अलग अलग गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना एक चर्चा का विषय भी बन गया। वही देखने लायक होगा की क्या यह टीमें सुपर 12 राउंड तक पहुंच कर अन्य बड़ी टीमों को टक्कर दे पाती है या नही।
11 bowlers used by Zimbabwe today in a warmup match! 😮 pic.twitter.com/1sKEoo2ZKs
— Yash Wardhan (@Wardhan_tweets) October 11, 2022
