ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 209 रन की करारी हार थमा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस फाइनल मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम इस मुकाबले में बिलकुल भी नहीं टिक पाई।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब के साथ अपने ट्राफी कैबिनेट को भी पुरे तरीके से भर लिया है जहाँ अब उनके पास सारे आईसीसी ट्राफी हो चुके है। इस मुकाबले के बाद वही भारतीय फैन्स काफी ज्यादा निराश और उदास है क्यूंकि उनका एक बार और दिल टूटा है।
इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और प्रेस कांफ्रेंस का सामना किया और उनसे काफी सारे सवाल पूछे गए थे। वही इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने एक काफी बड़ा बयान दे दिया है जहाँ उन्होंने बोला की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 3 मुकाबलों की सीरीज होनी चाहिए। उनका ये बयान अभी चर्चा का कारण बना हुआ है।
वही इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा की हम लोग पिछले 8-9 सालो से महत्वपूर्ण मुकाबलों के बारे में सोचते आ रहे है फिर भी वो मुकाबले हम हार जाते है। इसी कारण उन्होंने बोला की विश्वकप से पहले हमे इस बारे में सोचना होगा और विश्वकप में इस बार कुछ अलग करने की जरुरत है।
इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मुकाबले के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पहले पारी में 469 रन बनाये थे। वही जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 296 ही बना पाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दुसरे पारी में 270 रन बना कर 444 रनों का लक्ष्य दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत मात्र 234 रनों पर ही सिमट गयी।
