टेस्ट क्रिकेट

एशेज में बॉल ने दिया ब्रुक को धोखा; बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज और विकेटकीपर की आंखों में भी धूल झोंकते हुए गिल्लियो से जा लगी गेंद

हैरी ब्रुक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे महान टेस्ट सिरिजो में से एक एशेज का आरंभ आज से हो गया है। आज इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। आज इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही अपने बेजबॉल अर्थात आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने का रवैया दिखाना शुरू कर दिया। लेकिन उनकी यह चाल उन पर ही उलटी पड़ती हुई नजर आ रही है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन चाय तक 52 ओवर में 5 विकेट खोकर 242 रन बनाए।

बर्मिमगम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार लग रही है लेकिन आक्रामक खेलने के चक्कर में इंग्लैंड के बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे। लेकिन अबतक के मैच का सबसे रोचक विकेट अगर किसी बल्लेबाज का रहा तो वह है हैरी ब्रुक। हैरी ब्रुक आज एक अजब गजब ढंग से अपना विकेट गंवा बैठे।

38वे ओवर में गेंदबाजी करने आए नेथन लियोन की गेंद हैरी ब्रुक के बल्ले के ऊपरी सिरे पर लगकर पीछे की तरफ हवा में उछल गई। गेंदबाज और स्लिप में खड़े फील्डर्स के साथ साथ बल्लेबाज को भी पता नही चला गेंद कहा गई। लेकिन जैसे ही गेंद आकर गिल्लो पर गिरी तब जाकर ब्रुक को पता चला की आखिरकार हुआ क्या है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top