भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कल एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को मात देकर विश्वकप की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। यह जीत बड़ी महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि 20 वर्षो के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट्स में मात दी है।
इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी से जहां मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच वाली परफॉर्मेंस दी तो वही बल्ले से विराट कोहली ने एक बार फिर बल्लेबाजी का भार अपने कंधों पर लेटे हुए 95 रनो की मैच विनिंग पारी खेली। हालंकि वह इसको शतक में तब्दील नहीं कर पाए।
शतक में तब्दील नही कर पाने के कारण विराट कोहली जब आउट हुए तो काफी नाराज भी नजर आए। भारत को जीतने के लिए सिर्फ 5 रनो की जरूरत थी और विराट कोहली 95 रनो पर नाबाद खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 6 लगाकर अपना शतक पूरा करना चाहा लेकिन वह शॉट को सही टाइम नही कर पाए और कैच थमा बैठे।
लेकिन वह खुद से काफी नाराज रहे और पवेलियन लौटते समय गुस्से में नजर आए। बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम द्वारा मैच जीत जाने के बाद उन्हें गले से लगाकर उनका गुस्सा शांत किया। वही भारतीय टीम अब आपका अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
