क्रिकेट खबर

अफगनिस्तान की टीम ने पाकिस्तान की टीम को धूल चटाते हुए रचा इतिहास; विश्वकप से बाहर होने की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान

बाबर आज़म

आज अफगानिस्तान की टीम ने ओडीआई विश्वकप के 22वे मुकाबले में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान की टीम ने ओडीआई में पहली बार पाकिस्तान की टीम को मात देने का कारनामा कर दिखाया। अफगनिस्तान की टीम ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 283 रनो का मुश्किल लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को खड़ा करने के लिए कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 74 तो वही अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रनो की पारी खेली। अफगनिस्तान के लिए नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। उन्होंने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बना ली और पाकिस्तान की टीम को वापसी करने का थोड़ा सा भी मौका नहीं दिया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरन ने सर्वाधिक 87 रन बनाए।

वही रहमत शाह ने 77 रहमानुल्लाह ने 65 और शाहिदी ने 48 रनो की पारी खेल आसनी से लक्ष्य हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की इस विश्वकप में लगातार तीसरी हार है और वह अब इस विश्वकप से बाहर होने के लगभग कगार पर आ चुका है। वही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को हराकर सभी को हैरान कर दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top