इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब अपने अंतिम पड़ाव में आ गया है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रनो पर ऑल आउट हो गई है और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीतने के लिए 281 रनो की जरूरत है और इंग्लैंड को 10 विकेट की।
अगर इंग्लैंड की टीम यह 10 विकेट नही ले पाती है और आस्ट्रेलिया यह लक्ष्य हासिल कर लेती है तो वह इस ऐतिहासिक एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ सीरीज का आगाज करेगी।
वही इंग्लैंड की दूसरी पारी में उनके आक्रामक अंदाज अर्थात बेजबॉल अंदाज से बल्लेबाजी करने का फैसला उन पर ही उल्टा पड़ गया। पीछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करने की रणनीति अपना रही लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने उनकी यह रणनीति फ्लॉप रही।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 66.2 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नही लगा सका और ऑस्ट्रेलिया मैच पर पकड़ बनाते गई। अब अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम संयम से बल्लेबाजी करे तो आसानी से इस मुकाबले को जीत सकती है।
