क्रिकेट खबर

सभी विश्वकप विजेता कप्तानों के लिए फाइनल मुक़ाबले में खास कार्यक्रम होंगे आयोजित; पाकिस्तानी कप्तान जेल में होने के कारण नहीं होंगे शामिल

इमरान खान

कल 2023 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मैं खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैं न्यूज़ीलैंड को हराकर जहा मेजबान भारत ने जगह पक्की करी वही ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया।

5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगी वही भारत भी 2011 के बाद का अपना सुखा खतम कर रोहित की कप्तानी मैं ट्रॉफी उठाने के इरादे से उतरेगी। इस बार फाइनल की तयारी भी जहा जोर शोर चल रही है, रंगा रंग प्रोग्राम और गीत संगीत के साथ साथ इंडियन एयर फोर्स का भी एयर शो होगा।

दूसरी तरफ आईसीसी और बीसीसीआई ने भी सभी पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को मैच देखने के लिए निमंत्रण भेजा है। विश्व कप विजेता कप्तान मैं वेस्ट इंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग (आस्ट्रेलिया),1983 के विजेता कप्तान कपिल देव, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, अर्जुन रानुतंगा(श्रीलंका) माइकल क्लार्क(आस्ट्रेलिया)और सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण भेजा है।

वही पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान जो की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी रहे है जेल मैं बंद होने की वजह से इस समारोह में मौजूद नहीं होंगे। सभी विजेता कप्तान को आईसीसी ने एक विशेष ब्लेजर भी भेंट करने की तयारी कर रखी है जिसमे एक स्पेशल प्रतीक चिन्ह भी देखने को मिलेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top