क्रिकेट खबर

एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे गंभीर और सहवाग; लीजेंड क्रिकेट लीग में टीमों की कप्तानी करते आएंगे नज़र; जानिए पूरी जानकारी

इरफान पठान

वर्तमान समय में युवा खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन देखने के बाद जो फैंस पूर्व दिग्गज खिलाडियों को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते है का इंतजार अब खत्म होने जा रहा हैं। लीजेंड क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का अयोजन इस वर्ष होने जा रहा हैं। इस बार इस टूर्नामेंट में 4 टीमें भाग लेंगी।

इस बार इस लीग में चार टीमें गुजरात जाइंट्स, इंडियन कैपिटल, भीलवाड़ा किंग्स और मनिपाल टाइगर्स भाग लेगी। गुजरात जाइंट्स की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग, इंडियन कैपिटल की गौतम गंभीर, भीलवाड़ा किंग्स की इरफान पठान तो वही मनिपाल टाइगर्स की कप्तानी हरभजन सिंह करेंगे।

इस लीग की शुरुआत से पहले 16 सितंबर को एक मुकाबला इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच होगा। इसमें इंडियन महाराजा की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर सकते है। वही इयोन मोर्गन वर्ल्ड जाइंट्स की कप्तानी करेंगे।

लीजेंड क्रिकेट लीग में 4 टीमों के बीच 16 मुकाबले होंगे। यह सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन से शुरू होकर , दिल्ली, कट्टक, जोधपुर और लखनऊ में खेले जाएंगे। फैंस के साथ साथ सभी खिलाड़ी भी एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्सुक है।

इस लीग में शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, मिचेल जॉनसन, रॉस टेलर, जैक कैलिस जैसे विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आयेंगे। ऐसे में फैंस को अब क्रिकेट में डबल मनोरंजन मिलने वाला है। इस लीग की सभी टीमों की स्क्वॉड कुछ इस प्रकार रहेगी :

गुजरात जायंट्स:

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, अशोक डिंडा, लेंडल सिमंस, डेनियल विटोरी, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिचेल मैक्गलेनन, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान

इंडिया कैपिटल्स:

गौतम गंभीर (कप्तान), मशरफे मुर्तजा, हैमिल्टन मसाकादजा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, असगर अफगान, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, फरवेज महरूफ, जैक कैलिस, पंकज सिंह, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर

मणिपाल टाइगर्स:

हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्कारेनहास, लांस क्लूजनर, रयान साइडबॉटम, वीआरवी सिंह

भीलवाड़ा किंग्स:

इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top