आज टी 20 विश्वकप का अंतिम और निर्णायक मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने अपना जादू बिखेर दिया है। सैम करन ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान के अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को धूल चटा दी।
सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के फैसले को सही साबित किया और अपने साथी गेंदबाजों के साथ मिलकर 137 रनो के स्कोर पर ही रोक दिया। सैम करन ने आज अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके।
उन्होंने मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज जैसे बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करते हुए पवेलियन के लिए रवाना किया। फाइनल मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है और सैम करन ने इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन से सबको अपने हुनर का परिचय दे दिया।
वह पीछले विश्वकप में इंजरी के कारण शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन आज के स्पेल में कुल 15 डॉट गेंद डालकर सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ करी और चेन्नई के फैंस चेन्नई की टीम को उन्हे अगले आईपीएल के लिए टीम में शामिल करने की बात कही।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन इस वर्ल्ड कप के सबसे शानदार प्लेयर हैं. जीत का असली दावेदार है ये खिलाड़ी.#WorldCup2022
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) November 13, 2022
RETWEET,
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) November 13, 2022
If you want Sam Curran back in CSK 💛 pic.twitter.com/RVvzqfWj6J
Remember sam curran saying his dream was to play for CSK in chepauk in front of chennai fans. We are sorry bro 😭😭
— ‘ (@Ashwin_tweetz) November 13, 2022