क्रिकेट खबर

पिछले आईपीएल गुजरात टाइटन्स का हिस्सा रहे ये 2 बेहतरीन खिलाड़ी अब कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते आएँगे नजर

Lockie Ferguson and Rahmanullah Gurbaz traded to Kolkata from Gujarat

अगले महीने आयोजित किए जाने वाले मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल टीमों के बीच खिलाड़ियों की ट्रेडिंग होनी शुरू हो चुकी है। इसी के अंतर्गत अब अगले आईपीएल से लॉकी फर्ग्युसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।

पिछले आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे। जहाँ लोकी फर्गुसन एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं तो वहीं दूसरी तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज़ एक विस्फोटक बल्लेबाज तो हैं ही पर उसके साथ-साथ ये विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन को पिछले सीजन गुजरात टाइटन्स की टीम ने 10 करोड़ रुपए का भुगतान कर अपने खेमे में शामिल किया था। इस गेंदबाज ने पिछले आईपीएल में 13 मैचों में 12 विकेट लिए थे। इस दौरान एक मैच में उन्होंने 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया था।

दूसरी तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज़ को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इसके बावजूद उनकी काबिलियत से हर कोई वाकिफ है। अब देखना होगा कि ये दोनों खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के कितने काम आ पाते हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों से पहले कई अन्य खिलाड़ी भी एक टीम से दूसरे टीम में ट्रेड किए जा चुके हैं। उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनड्रॉफ जो कि पहले बैंगलोर का हिस्सा थे पर अब वह मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हो चुके हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top