मुम्बई में रविवार को टाटा आईपीएल का 37वा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया जिसमें मुम्बई की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा।
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने मात्र 62 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली, इस आईपीएल में यह उनका दूसरा शतक था। मुम्बई की ओर से बल्लेबाजी करने आये कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली जबकि ईशान किशन ने 20 गेंदों में मात्र 8 रन ही बनाए।
आठवें ओवर में रवि बिश्नोई की पहली ही गेंद पर ईशान किशन विचित्र रूप से अपना विकेट गवा बैठे। बिश्नोई की गुगली गेंद पर ईशान ने उस पर प्रहार करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बैट के अंदरूनी किनारे पर लग कर विकेट कीपर डीकॉक के जूतों के ऊपर टकराते हुए उछल पड़ी और जेसन होल्डर के हाथों में पहुँच गयी।
Unlucky Ishan Kishan pic.twitter.com/QsI9KowDlq
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 24, 2022
इस विचित्र कैच के बाद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। ऐसे आप अपनी विकेट तब ही गवाते हैं जब सच में आपकी किस्मत बहुत ख़राब हो।