इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने आधे से अधिक मुकाबले पूर्ण कर चुकी है और अबतक के मुकाबले काफी रोमांचित और हैरान कर देने वाले रहे है। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को काफी हैरान किया है। राजस्थान रॉयल्स भले ही पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है लेकिन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप उनके पास ही है।
जॉस बटलर ने इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वही युजवेंद्र चहल गेंदबाजी से विकेट बरसा रहे है। चहल के साथ अश्विन भी राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा खेल रहें है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने एक मजबूत टीम का निर्माण किया था जिससे वह अब खिताब जीतने के प्रबल दावेदार लग रहे है।
आईपीएल ऑक्शन में जब राजस्थान ने अश्विन को खरीदा था तो उस समय फैंस द्वारा अश्विन और बटलर के 2019 आईपीएल में हुए विवाद की चर्चा शुरू हों गई थी। 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अश्विन ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में जॉस बटलर को मैंकडिंग विधि से आउट किया था जिससे उस समय काफी विवाद हुआ था। अब दोनो ही खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेल रहे है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बटलर से जब यह पूछा गया की यदि अगर वह अश्विन की टीम के कप्तान होते तो क्या वह अश्विन को बल्लेबाज को आउट करने के लिए मैनकडिंग की अनुमति देते या नही। इसके बारे में जवाब देते समय बटलर जोर से हंस पड़े और कहा की “नही”। बटलर ने हंसते हुए साफ मना कर दिया की वह उन्हें ऐसा नही करने देते।
हालंकि कुछ समय पहले ही मैंकडिंग को वैध घोषित कर दिया गया है और अब ऐसा किया जाने पर बल्लेबाज बिना किसी विवाद के आउट माना जाएगा।
