रविवार को हुए टाटा आईपीएल के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियन्स को 36 रनों से पटखनी दे दी। इस सीज़न यह मुंबई इंडियंस की लगातार आठवी हार है, फैन्स को उम्मीद थी कि इस मैच से मुम्बई की टीम जरूर वापसी करेगी लेकिन यह हो नहीं सका।
कप्तान केएल राहुल की शतक के बदौलत लखनऊ द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुम्बई की टीम 20 ओवरों में 132 रन ही बना सकी। मुम्बई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 39, तिलक वर्मा ने 38 तो वहीं किरण पोलार्ड ने 19 रन बनाए।
लखनऊ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने रोहित शर्मा और किरण पोलार्ड इन दोनों ही महत्वपुर्ण बल्लेबाजों को आउट किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। पोलार्ड को आउट करने के बाद क्रुणाल ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब पोलार्ड थोड़ा कम बोलेंगे।
दरअसल जब लखनऊ की बैटिंग चल रही थी तब क्रुणाल पांड्या का विकेट पोलार्ड ने ही लिया था, जिस पर क्रुणाल ने आगे यह कहा कि अगर मैं उनका विकेट नहीं ले पाता तो वो हमेशा मेरा सर खाते रहते कि मैंने तुम्हें आउट किया है।
Krunal pic.twitter.com/UNIg2Vnw5K
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 24, 2022
अब जब हम दोनों ने एक दूसरे का विकेट ले लिया है तो पोलार्ड थोड़ा कम बोलेंगे। बता दें कि क्रुणाल इससे पहले मुंबई की टीम का ही हिस्सा रहे हैं और पोलार्ड से उनकी हमेशा से बनती आयी है, दोनों एक दूसरे की टांग ख़ीचने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
लखनऊ इस मैच को जीत कर अंकतालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं तो वहीं मुम्बई की टीम आईपीएल की पहली टीम बन गयी है जो लगातार इतने मैच हार चुकी है।