यह बात जग जाहिर है कि बीसीसीआई इस विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और पिछले कुछ सालों में बीसीसीआई का रुतबा पहले से भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इस बात को सभी मानते हैं कि जिस देश के साथ भारत का मैच होता है उस देश को भी काफी अच्छा रेवेन्यू जेनेरेट होता है।
इसी विषय पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफ़ीज ने एक बड़ा और बेतुका बयान दे दिया है। उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान यह कहा है कि “घर में जो कमाने वाला होता है वही सबका लाडला होता है और उसे ही सबसे ज्यादा प्यार और चुम्मियाँ मिलती हैं”।
“यही हाल भारत का भी है। सबको पता है कि भारतीय टीम अगर कोई बाइलेटेरल सीरीज भी खेलने जाती है तो सामने वाली टीम के लिए वह जैकपॉट होता है। बीसीसीआई की अमीरी की वजह से ही भारतीय टीम सबकी पसंदीदा बनी हुई है”।
मोहम्मद हफ़ीज से जब दोबारा पत्रकार ने पूछा कि आपको क्या लगता है भारत सभी का लाडला अपने खेल की वजह से है या बाकियों से ज्यादा पैसे कमाने की काबिलियत की वजह से तो इस पर मोहम्मद हफ़ीज ने पैसे वाला विकल्प चुना है।
आपको बता दें कि मोहम्मद हफ़ीज इस तरह की बातें पूर्व में भी करते रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए थे जहाँ उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा के अंदर आत्मविश्वास की कमी है और अब वह ज्यादा दिनों तक कप्तान बने नहीं रह सकते हैं।
Laadla 😍 pic.twitter.com/V48JqojFmc
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 2, 2022