भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्वकप में अपनी चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर अब अगले मुकाबलों के लिए जुट गई है। भारत का अगला मुकाबला अब नीदरलैंड के खिलाफ है जिन्होने प्रथम राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में जगह बनाई है। यह मुकाबला कल 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का बड़ा बयान सामने आया है और उनको पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले का डर इस मुकाबले से पहले सता रहा है। उनको यह डर है की कही कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जैसी पारी खेल कर आए है वैसी ही पारी हमारे खिलाफ खेलकर उनको बुरी तरह ना हरा दे।
स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा की “हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है। वर्ल्ड कप में खेलना हमेशा से एक सपना होता है और भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलना बहुत बड़ी बात होगी। हमे ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन हम अपनी क्षमता के अनुसार जितना संभव होगा वैसा प्रदर्शन करेंगे।”
इसके बाद उन्होंने कोहली का जिक्र करते हुए कहा की “विराट ने पकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली वह अविश्वसनीय थी। हम यही आशा करेंगे की कही कोहली हमारे खिलाफ भी ऐसी पारी ना खेल दे।” हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और बड़े कारनामे होते आए है। ऐसे में फैंस एक रोचक मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे है।
