आईपीएल 2022

लाहौर कलंदर्स के मालिक ने उमरान मलिक की तुलना इस धाकड़ पाकिस्तानी गेंदबाज से की, आईपीएल और पीएसएल के बारे में कही ये बात

उमरान मलिक

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले कुछ ख़राब सीज़न को भुलाकर इस बार टाटा आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। और इस प्रदर्शन के पीछे हाथ है हैदराबाद की तेज गेंदबाजों का जो लगातार विरोधी टीम के बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा रहे हैं।

अपने शुरुआती मैच गवाने के बाद हैदराबाद की टीम ने अपने सभी मैच लगातार जीते हैं और वह भी बड़े अंतर से। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मारको जेनसन और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला हुआ है।

उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको खूब चौकाया है और लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के आसपास गेंदबाजी करते हैं और हैदराबाद के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं।

उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि पर पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम के मालिक समीन राणा ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से की है और कहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की यात्रा काफी मिलती जुलती है।

2018 में रऊफ लाहौर कलंदर्स टीम के साथ जुड़े थे और लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से 2 साल बाद वह पाकिस्तान के क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे। राणा ने यह भी कहा कि पीएसएल ने ना सिर्फ पाकिस्तान के युवाओं को प्रभावित किया है बल्कि भारत के युवा खिलाड़ियों पर भी छाप छोड़ने में कामयाब हुई है।

उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज वाकई भारत के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं और इनके टीम में आने से भारत की गेंदबाजी और ज्यादा बेहतर हो जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top