आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच पर पकड़ बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने मैच से पहले जो अपना बयान और चैलेंज दिया था वह पूरा कर के दिखाया।
दरअसल मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पेट कमिंस ने कहा था की “उनको स्टेडियम में बैठे 1 लाख से अधिक भारतीय समर्थको के शोर को एक झटके में शांत करने ने बहुत मजा आएगा।” इस बयान के बाद फैंस ने कहा की पेट कमिंस माइंड गेम खेलते हुए टीम पर दबाव बनाना चाहते है।
लेकिन आज पेट कमिंस ने अपने बयान पर कायम रहते हुए जो कहा वह कर के दिखाया। पेट कमिंस ने आज जब 29वे ओवर में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया तो उस समय पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। वही अगर बात करे मैच की तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी।
भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने झुझरू पारियां खेलते हुए अर्धशतक जड़े। वही टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनो का लक्ष्य दिया। ऐसे में देखने लायक होगा की क्या भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को डिफेंड कर पाते है या ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मार लेगी।