2 तारीख को सिंध का सामना पिंडी क्रिकेट मैदान में बलोचिस्तान के साथ हुआ था जिसमे मैच सिंध के अनुसार नही गया और उन्हें 5 विकेटो से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पहली ही पारी में जब सरफ़राज़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब एक हैरान करने वाली घटना हुई थी। वो जब आउट हुए थे तब उन्होंने गली का प्रयोग किया था।
ये बात 17वे ओवर की है जब काशिफ भारती गेंदबाज़ी करने और आए और उन्होंने पहली बॉल विकेट से दूर फीकी जिसको मारने के चक्कर मे सरफ़राज़ ने दूर से ही बल्ला चलाया लेकिन उनका कनेक्शन इतना अच्छा नही था औरउन्हें पॉइंट के फील्डर ने कैच करके आउट कर दिया। इसके बाद सरफ़राज़ ने खुद से नाराज़ होकर चु** शब्द बोल दिया।
इसी के परिणाम स्वरूप मैच के बाद उन्हें उनके मैच फीस का 30 प्रतिसत फाइन लगा है जोकि मैच रेफरी ने लगाया है। इस चीज पर कोई करबाई नही हुई थी क्यूंकि सरफ़राज़ ने खुद अपनी गलती को मान लिया था और अपने इस बर्ताब को लेकर माफी भी मांगी थी। उन्होंने लेवल 1 का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा था और इसी कारण उन्हें ये सजा मिली है।
सरफ़ाज़ पाकिस्तान की टीम से बाहर होने के बाद भी अभी भी क्रिकेट खेल रहे ही और चाह रहे है कि अच्छा प्रदर्शन करके वो टीम में वापसी करने में सफल रहे। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुक 227 मुकाबले खेले है और उनके नाम उसमे 5790 रन है और ये काफी अहम रन यही क्यूंकि वो काफी नीचे बल्लेबाज़ी किया करते थे।
सरफ़राज़ अहमद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान है जिन्होंने काफी लंबे समय तक पाकिस्तान की कप्तानी की थी और उनकी ही कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी जीता था लेकिन अभी वो टीम से बाहर चल रहे है और इसी कारण अभी पाकिस्तान की डोमेस्टिक टी20 लीग नेशनल टी20 में सिंध की टीम के तरफ से खेल रहे है।
2 तारीख को सिंध का सामना पिंडी क्रिकेट मैदान में बलोचिस्तान के साथ हुआ था जिसमे मैच सिंध के अनुसार नही गया और उन्हें 5 विकेटो से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पहली ही पारी में जब सरफ़राज़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब एक हैरान करने वाली घटना हुई थी। वो जब आउट हुए थे तब उन्होंने गली का प्रयोग किया था।
ये बात 17वे ओवर की है जब काशिफ भारती गेंदबाज़ी करने और आए और उन्होंने पहली बॉल विकेट से दूर फीकी जिसको मारने के चक्कर मे सरफ़राज़ ने दूर से ही बल्ला चलाया लेकिन उनका कनेक्शन इतना अच्छा नही था औरउन्हें पॉइंट के फील्डर ने कैच करके आउट कर दिया। इसके बाद सरफ़राज़ ने खुद से नाराज़ होकर चु** शब्द बोल दिया।
इसी के परिणाम स्वरूप मैच के बाद उन्हें उनके मैच फीस का 30 प्रतिसत फाइन लगा है जोकि मैच रेफरी ने लगाया है। इस चीज पर कोई करबाई नही हुई थी क्यूंकि सरफ़राज़ ने खुद अपनी गलती को मान लिया था और अपने इस बर्ताब को लेकर माफी भी मांगी थी। उन्होंने लेवल 1 का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा था और इसी कारण उन्हें ये सजा मिली है।
सरफ़ाज़ पाकिस्तान की टीम से बाहर होने के बाद भी अभी भी क्रिकेट खेल रहे ही और चाह रहे है कि अच्छा प्रदर्शन करके वो टीम में वापसी करने में सफल रहे। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुक 227 मुकाबले खेले है और उनके नाम उसमे 5790 रन है और ये काफी अहम रन यही क्यूंकि वो काफी नीचे बल्लेबाज़ी किया करते थे।
Sarfraz Ahmad has been fined 30 percent of match fee for this. Lol#CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/aM5wEpNv5S
— Kifayat Ali (@KiffayatAli) September 2, 2022